अल्मोड़ा:सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक कॉलेज परिसर में ही आमरण अनशन पर बैठ गए. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के कक्ष के सामने ही आमरण अनशन शुरू कर दिया. हालांकि, प्राचार्य ने मामले को संभाला और सभी व्यवस्थाएं जल्द ही दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.
इस दौरान बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है. लोगों ने सरकार व संबंधित विभाग को कई ज्ञापन दिए लेकिन मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को सही नहीं किया गया. हालात ये हैं कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को मात्र रेफरल सेंटर बना दिया गया है. पर्याप्त चिकित्सा सुविधा न होने के कारण गंभीर बीमारी के निदान के लिए लोगों को मैदानी क्षेत्रों का रुख करना पड़ता है. ऐसे में कई बार उपचार न मिलने के कारण गंभीर बीमार रास्ते में दम तोड़ देता है.
पढ़ें-Almora Medical College की मान्यता बचाए रखने को अजीब खेल, ट्रांसफर डॉक्टरों को NMC टीम के सामने किया पेश !