उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के 'हालात' सुधारने आमरण अनशन पर बैठे पूर्व दर्जा मंत्री, 1 मई तक का अल्टीमेटम दिया - अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक आमरण अनशन पर बैठे. उनका कहना था कि ये मेडिकल कॉलेज केवल एक रेफरल सेंटर बन चुका है. यहां सही इलाज न मिलने के चलते लोगों को मैदानी क्षेत्रों की ओर जाना पड़ता है. वहीं कॉलेज प्राचार्य की ओर से बिट्टू कर्नाटक और उनके समर्थकों को जल्द व्यवस्थाएं ठीक करने का भरोसा दिया गया है.

bittu karnatak sat on fast in almora
bittu karnatak sat on fast in almora

By

Published : Mar 15, 2023, 6:43 PM IST

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अनशन पर बैठे पूर्व दर्जा मंत्री.

अल्मोड़ा:सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक कॉलेज परिसर में ही आमरण अनशन पर बैठ गए. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के कक्ष के सामने ही आमरण अनशन शुरू कर दिया. हालांकि, प्राचार्य ने मामले को संभाला और सभी व्यवस्थाएं जल्द ही दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.

इस दौरान बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है. लोगों ने सरकार व संबंधित विभाग को कई ज्ञापन दिए लेकिन मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को सही नहीं किया गया. हालात ये हैं कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को मात्र रेफरल सेंटर बना दिया गया है. पर्याप्त चिकित्सा सुविधा न होने के कारण गंभीर बीमारी के निदान के लिए लोगों को मैदानी क्षेत्रों का रुख करना पड़ता है. ऐसे में कई बार उपचार न मिलने के कारण गंभीर बीमार रास्ते में दम तोड़ देता है.
पढ़ें-Almora Medical College की मान्यता बचाए रखने को अजीब खेल, ट्रांसफर डॉक्टरों को NMC टीम के सामने किया पेश !

बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि लोगों की समस्याओं और यहां की व्यवस्थाओं को सही करवाने को लेकर ही उन्होंने अमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में आपरेशन थियेटर, आईसीयू, एनआईसीयू को शुरू ही नहीं किया गया है, साथ ही मरीजों को एमआरआई व ऑक्सीजन प्लांट का लाभ नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही चिकित्सा के पर्याप्त उपकरण यहां उपलब्ध नहीं हैं.

विरोध बढ़ता देख आमरण अनशन पर बैठे पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक से मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा ने वार्ता की. प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र सभी मांगों को पूर्ण किया जाएगा. प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने सभी मांगों का निराकरण आगामी मई महीने के प्रथम सप्ताह तक कर लिए जाने का लिखित आश्वासन भी दिया, तब कहीं जाकर अनशन में बैठे बिट्टू कर्नाटक को संतुष्टि हुई. इसके बाद प्राचार्य ने बिट्टू कर्नाटक को खुद जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया. हालांकि, इस दौरान बिट्टू कर्नाटक ने साफ किया कि यदि मई माह तक मांगों पर कार्रवाई कर व्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया गया तो वो फिर उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details