अल्मोड़ा:कोरोना काल में बाहर से अपने गांव लौट रहे प्रवासियों को क्वारंटाइन कराने को लेकर प्रधानों के पक्ष में कांग्रेस खड़ी हो गई है. आज कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर विरोध जताया. उनका कहना है कि विभिन्न राज्यों से गांव आ रहे प्रवासियों को क्वारंटीन कराने के लिए ग्राम प्रधानों को धनराशि उपलब्ध कराई जाए. जिससे उनका इलाज ठीक तरीके से हो सके.
गौर हो कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडेय ने कांग्रेस कार्यालय में उपवास रखा. उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से गांवों को आ रहे प्रवासियों को क्वारंटीन कराने के लिए ग्राम प्रधानों को धनराशि उपलब्ध कराई जाए. साथ ही अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की मांग भी रखी. उन्होंने इस मामले में सरकार की विफलता करार देते हुए कहा कि क्वारंटीन की सही व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में आक्रोश बना हुआ है.