उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: कांग्रेस ने उठायी दुकानें 5 बजे तक खोले जाने की मांग

अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज प्रतिष्ठानों को बंद करने का समय बढ़ाकर 5 बजे तक करने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार के दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खोलने के फैसले से व्यवसायियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Almora Corona News
Almora Corona News

By

Published : Apr 22, 2021, 4:52 PM IST

अल्मोड़ा:कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार द्वारा अति​आवश्यक प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे तक ही खोलने के फैसले को अल्मोड़ा कांग्रेस ने अव्यवहारिक करार दिया है. साथ ही शराब की दुकानों को शाम 7 बजे तक खोले जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं. अल्मोड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज इस मामले में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज प्रतिष्ठानों को बंद करने का समय बढ़ाकर 5 बजे तक करने की मांग की है.

कांग्रेस ने उठायी दुकानें 5 बजे तक खोले जाने की मांग.

कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने कहा कि प्रदेश सरकार के दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खोलने के फैसले से व्यवसायियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कच्चे माल के दुकानदारों, होटल एवं रेस्टोरेंट स्वामियों को दोपहर 2 बजे तक बाजार खोलने से बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही अन्य सभी व्यवसायियों को भी दिक्कत हो रही है. जहां सभी दुकानों को 2 बजे बंद कर दिया जा रहा है वहीं, शराब की दुकानों को शाम 7 बजे तक खोलने की छूट दी गयी है. यह दोहरे नियम आखिर क्यों? इससे आम जनता दुविधा की स्थिति में है.

उन्होंने कहा कि दुकानदार सुबह 10 बजे अपनी दुकान खोलते हैं और दुकान लगाने में ही सभी व्यवसायियों को तकरीबन 1 घंटे का समय लगता है. ऐसे में दोपहर 2 बजे बंद होने के फरमान से व्यापारियों को लगातार दिक्कत हो रही है.

पढ़ें- सचिवालय में 30-35 कर्मचारी कोरोना से पीड़ित, शासन नहीं ले रहा सुध

वहीं, उन्होंने कहा कि रविवार के दिन फड़ व्यवसायी दुकान लगाकर आजीविका चलाते थे, लेकिन संडे कर्फ्यू के चलते निर्धन फड़ व्यवसायियों के सामने आ​जीविका का संकट गहरा गया है. फड़ व्यवसायी केवल रविवार को ही दुकान लगाते हैं. सरकार फड़ व्यवसासियों के हित में भी सोचे. कांग्रेस ने सीएम से मांग की है कि बाजार बंद होने का समय शाम 5 बजे तक ​किया जाए, जिससे कि व्यापारियों को दिक्कत न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details