अल्मोड़ा:कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार द्वारा अतिआवश्यक प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे तक ही खोलने के फैसले को अल्मोड़ा कांग्रेस ने अव्यवहारिक करार दिया है. साथ ही शराब की दुकानों को शाम 7 बजे तक खोले जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं. अल्मोड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज इस मामले में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज प्रतिष्ठानों को बंद करने का समय बढ़ाकर 5 बजे तक करने की मांग की है.
कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला ने कहा कि प्रदेश सरकार के दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खोलने के फैसले से व्यवसायियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कच्चे माल के दुकानदारों, होटल एवं रेस्टोरेंट स्वामियों को दोपहर 2 बजे तक बाजार खोलने से बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही अन्य सभी व्यवसायियों को भी दिक्कत हो रही है. जहां सभी दुकानों को 2 बजे बंद कर दिया जा रहा है वहीं, शराब की दुकानों को शाम 7 बजे तक खोलने की छूट दी गयी है. यह दोहरे नियम आखिर क्यों? इससे आम जनता दुविधा की स्थिति में है.