उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की जीत पर अल्मोड़ा में कांग्रेसियों ने मनाया जश्न - uttrakhand news

झारखंड चुनाव के जीत का जश्न अल्मोड़ा में भी मनाया गया.वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को केवल लाइन मे लगाने मे विश्वास करती है.

almora
खुशी मनाते कांग्रेसी.

By

Published : Dec 25, 2019, 12:24 PM IST

अल्मोड़ाः झारखंड में कांग्रेसनीत गठबन्धन की सरकार बनने पर अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जीत का जश्न मनाया. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौद्यानपाटा में जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई बांटी.

खुशी मनाते कांग्रेसी.

इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद देश में आर्थिक मंदी, बेरोजगार और महंगाई चरम पर है. कहा कि देश जिस स्थिति से गुजर रहा है उससे जनता पूरी तरह समझ चुकी है कि भाजपा के अच्छे दिन के वायदे सिर्फ एक जुमला था और जुमला ही रहेगा. बीजेपी ने जनता को परेशान किया है और अब जनता बीजेपी को सबक सिखा रही है. उन्होंने कहा कि तमाम राज्यों में अब बीजेपी अपनी सरकार गवां रही है। ऐसे में 2022 में राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी.

इसे भी पढ़ेः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंडला के श्याम बैरागी

कुंजवाल ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को केवल और केवल लाइन मे लगाने मे विश्वास करती है. पहले उन्होंने लोगों को नोट बदलने के लिए लगाया फिर गैस को आधार से लिंक करने के लिए लगाया. लोगों को विश्वास था कि सरकार बेरोजगारी के मुद्दों का समाधान करेगी, परंतु सरकार हर दिशा मे विफल रही. झारखंड की जनता ने उन्हें आइना दिखाया है और बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. इसलिए अब आगामी सभी राज्यों मे बीजेपी का हश्र वही होगा जो झारखंड मे हुआ है.

जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने कहा कि आज इस जीत से जनता ने कांग्रेस के नेता जो निरंतर समझाने की कोशिश कर रहे थे. लोगों ने उसे समझा है और अपने मत का प्रयोग करके बीजेपी जो कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखकर कांग्रेस मुक्त भारत की परिकल्पना कर रही थी वो उनकी कल्पना ही रहेगी. इसके उलट लोग धीरे धीरे बीजेपी मुक्त राज्यों की फेहरिस्त बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. अब जनता बीजेपी के झूठ को समझ चुकी है, आगे पूरे देशभर में कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे. भाजपा की जनविरोधी नीतियों का जवाब उत्तराखंड की जनता उसे 2022 के विधानसभा चुनावों में देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details