अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर केदारनाथ आ रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस ने पीएम मोदी और अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को चुनावी दौरा करार दिया है. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी निशाना साधा है.
सांसद प्रदीप टम्टा ने पेट्रो पदार्थों के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतत्तरी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये का आंकड़ा पार कर गयी हैं. गैस सिलेंडर हजार रुपये के पार पहुंच चुका है. केंद्र सरकार मनरेगा मजदूरों को तीन महीने से वेतन नहीं दे पाई है. ऐसे में मजदूरों की दिवाली कड़वी हो गई है.