उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी, उमा सिंह पर जताया भरोसा - Panchayat Election Uttarakhand

कांग्रेस ने अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने पूर्व विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट की पत्नी उमा सिंह बिष्ट को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है.

अल्मोड़ा

By

Published : Nov 1, 2019, 6:54 PM IST

अल्मोड़ा:आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. रवाड़ी जिला पंचायत सीट से नवनिर्वाचित सदस्य एवं पूर्व विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट की पत्नी उमा सिंह बिष्ट को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है. कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा कर इस मामले में सत्तारुढ़ बीजेपी पर पहली बढ़त बना ली है, क्योंकि बीजेपी ने अल्मोड़ा में अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उमा सिंह बिष्ट के नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गहन विचार-विमर्श के पश्चात प्रत्याशी का चयन किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने यूकेडी से अपील की है कि वह कांग्रेस का साथ दे.

कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी

पढे़ं- विकासनगरः छात्रों का दल बदल रहा स्कूलों की तस्वीर, बच्चों को बनाएंगे हुनरमंद

इस मौके पर सारस्वत ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या बल है, इसलिए कांग्रेस संगठन पूरी जिम्मेदारी से इस चुनाव को लड़ रही है और निश्चय ही जीत हासिल करेगी. नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं, निर्दलीय भी कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details