उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट के फैसलों से नाराज कांग्रेस, सरकार के खिलाफ बोला हल्ला - कांग्रेस कार्यकर्ता समाचार

नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा गांधी पार्क में सरकार के इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एसएसजे परिसर का आवासीय विश्वविद्यालय में विलय करना अल्मोड़ा के शैक्षिक स्तर पर कुठाराघात है.

कैबिनेट के फैसलों से नाराज कांग्रेस

By

Published : Oct 24, 2019, 9:17 PM IST

अल्मोड़ाः कैबिनेट बैठक में आवासीय विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना और आइटीआइ के छात्रों की फीस 40 रुपये से बढ़ाकर 3900 करने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही इन दोनों फैसलों को वापस लेने की मांग की. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि फीस में बढ़ोतरी होने से गरीब छात्रों पर कई गुना अतिरिक्त भार पड़ेगा.

कैबिनेट के फैसलों से नाराज कांग्रेस

नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा गांधी पार्क में सरकार के इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एसएसजे परिसर का आवासीय विश्वविद्यालय में विलय करना अल्मोड़ा के शैक्षिक स्तर पर कुठाराघात है.

ये भी पढ़ेंःस्टिंग मामलाः हरक सिंह रावत ने खुद को बताया निर्दोष, कहा- षड्यंत्रों से नहीं डरने वाला

उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय को भूमि भी आवंटित हो चुकी है. उन्होंने आवासीय विश्वविद्यालय को राजनीति की भेंट चढ़ाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. प्रदर्शनकारियों ने आइटीआइ की फीस बढ़ाने के निर्णय पर भी नाराजगी जताई. कहा कि पहले जहां छात्र 40 रुपये फीस देकर आइटीआइ कर लेते थे, आज उसकी धनराशि 3900 रुपये कर दी गई है. इससे गरीब छात्रों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details