अल्मोड़ा: शहर में मिलावटी पेट्रोल बेचने के आरोप में स्थानीय लोगों ने पेट्रोल पंप का घेराव कर जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि नगर के नारीमैन फाइनेंस कॉरपोरेशन भारत पेट्रोलियम लिमिटेड में लंबे समय से पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है. जिसके कारण लोगों में काफी रोष है. लोगों का हंगामा देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.
पेट्रोल पंप संचालक पर मिलावट का आरोप, लोगों ने किया हंगामा - नारीमैन फाइनेंस कॉरपोरेशन
मिलावटी पेट्रोल देने के आरोप में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन देते हुए जल्द मामले की कार्रवाई करने की बात कही.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंप संचालक पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने का काम करता है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कुछ लोगों ने यहां से पेट्रोल भरवाया था जिसके कारण उनकी गाड़ी के इंजन सीज हो गये हैं. गाड़ी की टंकी की जांच करने के बाद टंकी में पानी पाया गया. वहीं, लोगों ने पंप संचालक पर घटतौली करने का भी आरोप लगाया.
विरोध के दौरान स्थानीय निवासी पूरन रौतेला का कहना था कि पंप संचालक पुलिस और प्रशासन को पैसा देकर लोगों को ठगने का काम कर रहा है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर अधिकारी पहुंचे और उन्होंने पंप से पेट्रोल की सैंपलिंग कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द की इस मामले की जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.