उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक बग्वाली मेले का हुआ आगाज, इस बार ये चीजें होंगी खास

बग्वालीपोखर का ऐतिहासिक मेला शुरू हो चुका है. इस मेले में विधायक महेश नेगी ने 'लोक प्रकृति' संस्था की विवरण पुस्तिका का लोकार्पण किया.

बग्वालीपोखर के ऐतिहासिक मेले का रंगारंग आगाज

By

Published : Oct 29, 2019, 10:33 PM IST

द्वाराहाट: बग्वालीपोखर के ऐतिहासिक मेले की शुरुआत हो चुकी है, जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया. इस मेले में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इस दौरान वीर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.

बग्वालीपोखर का ऐतिहासिक मेला शुरू हो चुका है. इस मेले में विधायक महेश नेगी ने 'लोक प्रकृति' संस्था की विवरण पुस्तिका का लोकार्पण किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि लोक 'प्रकृति संस्था' ने क्षेत्र में एक अच्छी पहल की है. इससे लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ ही पुरानी धरोहरों को सहेजने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने इसके लिए संस्था के अध्यक्ष डॉ. दीपक मेहता के प्रयासों की भी सराहना की.

बग्वालीपोखर के ऐतिहासिक मेले का रंगारंग आगाज

ये भी पढ़ें: रुड़की शराब कांड: जांच आयोग ने तैयारी की रिपोर्ट, 30 अक्टूबर को सौंपी जा सकती है रिपोर्ट

वहीं, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि इस पौराणिक मेले में नई पीढ़ी के युवा कुछ नए प्रयोगों के साथ मेले को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके लिए क्षेत्र के युवा बधाई के पात्र हैं. मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई. जिसमें डॉ. ललित पंत, वरिष्ठ फार्मासिस्ट गोविंद मेहता सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details