अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डाॅ. के एस पवार ने जिले में अधिकारियों की बैठक ली. सरकार और अधिकारियों में तालमेल बैठाने के उद्देश्य से की गयी बैठक में मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार ने तमाम विभागों में कार्यो की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की और लापरवाह अधिकारियों को सख्त हिदायत दी.
इस दौरान औद्योगिक सलाहकार डॉ. के एस पवार ने कहा कि उत्तराखंड में लोगों को रोजगार देना सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए पुराने उद्योगों के साथ नए उद्योगों को शुरू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पिरूल से संबंधित उद्योगों को स्थापित करने के लिए अधिकारियों और इंडस्ट्री के लोगों से चर्चा शुरू कर दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिले का विकास करने के लिए जो कल्याणकारी घोषणाएं की गई हैं उन्हें तत्काल लागू कराया जाए.
ये भी पढ़ें: 'सुप्रीम' फैसला: उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण पर रोक, सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को राहत