अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वर्चुअल रैली के माध्यम से अल्मोड़ा विधानसभा में जनसंवाद किया. इस दौरान वर्चुअल रैली में डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय टम्टा और बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला शामिल रहे.
वर्चुअल रैली के माध्यम से सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने केंद्र और राज्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. सीएम रावत ने कहा कि एक ओर केंद्र की मोदी सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में तीन तलाक, कश्मीर में धारा 370, राम मंदिर निर्माण जैसे एैतिहासिक फैसले लिये. वहीं राज्य की सरकार ने जीरो टाॅलरेंस पर काम कर बेहतरीन नेतृत्व देने का काम किया है.