अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को अल्मोड़ा से पौड़ी जाते समय चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चौखुटिया ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के समीप होने के साथ ही सीमांत क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण सैन्य सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण क्षेत्र है. चौखुटिया में हवाई पट्टी के निर्माण का प्रस्ताव भी भारत सरकार को प्रेषित किया गया था. हमारे सैन्य अधिकारियों ने भी सामरिक दृष्टि से चौखुटिया में हवाई पट्टी की नितांत आवश्यकता बताई है.