उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चौखुटिया में हवाई पट्टी का सीएम त्रिवेंद्र ने किया हवाई निरीक्षण - latest news of almora

सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा के चौखुटिया में हवाई पट्टी का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण किया.

cm trivendra singh rawat
cm trivendra singh rawat

By

Published : Jan 28, 2021, 8:32 PM IST

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को अल्मोड़ा से पौड़ी जाते समय चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चौखुटिया ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के समीप होने के साथ ही सीमांत क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण सैन्य सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण क्षेत्र है. चौखुटिया में हवाई पट्टी के निर्माण का प्रस्ताव भी भारत सरकार को प्रेषित किया गया था. हमारे सैन्य अधिकारियों ने भी सामरिक दृष्टि से चौखुटिया में हवाई पट्टी की नितांत आवश्यकता बताई है.

ये भी पढ़ेंःपढ़ेगा और बढ़ेगा उत्तराखंड, राज्य के सभी ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वाल व कुमाऊं का मध्य क्षेत्र एवं गैरसैंण ग्रीष्म कालीन राजधानी के समीप होने के कारण चौखुटिया में हवाई पट्टी का निर्माण राज्य हित में है. इससे सेना की जरूरतों की भी पूर्ति होगी. वहीं चीन सीमा के नजदीक होने के कारण सेना को भी सुविधा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details