उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः CM तीरथ ने किया दो ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअली शुभारंभ - कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन

अल्मोड़ा जिले में अब कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. इसके लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 500 एलपीएम और जिला अस्पताल में 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो गया है.

almora oxygen plant
अल्मोड़ा ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : May 30, 2021, 5:15 PM IST

Updated : May 30, 2021, 5:50 PM IST

अल्मोड़ाःमुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सवा चार करोड़ की लागत से बने दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली शुभारंभ किया. यहां अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 500 एलपीएम और जिला अस्पताल में 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है. जिसका सांसद अजय टम्टा और विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने रिबन काटकर अस्पताल को समर्पित किया. वहीं, अब ऑक्सीजन प्लांट तैयार होने के बाद कुमाऊं के पहाड़ी जिलों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

अल्मोड़ा में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ.

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि कोरोनाकाल में ऑक्सीजन मरीजों के लिए संजीवनी है. ऑक्सीजन के अभाव में कई मरीज दम तोड़ रहे हैं, लेकिन अल्मोड़ा में आज ऑक्सीजन के दो प्लांट बनकर शुरू हो गए हैं. यह अल्मोड़ा के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे अल्मोड़ा समेत कुमाऊं के पहाड़ी जिलों की जनता लाभांवित होगी.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, CM की 'परीक्षा' में DM और SP पास

बता दें कि अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में 3.18 करोड़ की लागत से 500 एलपीएम और जिला अस्पताल में 1 करोड़ की लागत 200 एलपीएम का ऑक्सजीन प्लांट का शुभारंभ हो गया है. डीएम नितिन भदौरिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के 1000 एलपीएम का एक और ऑक्सीजन प्लांट भी स्वीकृत हुआ है. जल्द ही यह भी अस्तित्व में आ जाएगा. ऑक्सीजन प्लांट के बनने से अब अल्मोड़ा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी.

Last Updated : May 30, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details