अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने अल्मोड़ा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा के कोविड अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरजी नौटियाल से कोविड से निपटने के लिए गई की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
अल्मोड़ा कोविड अस्पताल पहुंचे सीएम तीरथ अल्मोड़ा के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने कहा कि कोरोना एक युद्ध की तरह है. इससे निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है. उन्होंने कहा आज उन्होंने अल्मोड़ा के बेस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है.
पढ़ें-कोरोना काल में अब ऑक्सीजन के बाद खून की कमी, इलाज में आ रही दिक्कत
साथ ही यहां अधिकारियों को जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में सल्ट उपचुनाव होने के कारण जिले में आचार संहिता लगी थी, जिस कारण यहां का बजट रुका था. लेकिन अब यहां के लिए पूरा बजट जारी कर दिया गया है.
पढ़ें-देहरादून में महंगे दाम पर धड़ल्ले से बिक रहे चाइनीज ऑक्सीमीटर, विकासनगर से एक गिरफ्तार
कोविड कर्फ्यू को लेकर सीएम ने कहा कि 11 मई से एक हफ्ते का पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान सिर्फ 10 बजे तक आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी. अल्मोड़ा दौरे के दौरान सीएम के साथ केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा समेत बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.