उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिकट वितरण के बाद सबसे पहले अल्मोड़ा पहुंचे CM धामी, जीत के लिए गोलू देवता से मांगा आशीर्वाद - CM Dhami seeks blessings from Golu Devta

बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चितई मंदिर में गोलू देवता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. साथ ही प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के साथ ही, बीजेपी के जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.

CM Dhami seeks blessings from Golu Devta
सीएम धामी पहुंचे अल्मोड़ा

By

Published : Jan 21, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 7:40 PM IST

अल्मोड़ा:प्रदेश में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं, जिसको लेकर आज से प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, बीजेपी ने बीते रोज 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. जिसके बाद से बीजेपी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने चितई मंदिर में गोलू देवता से जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.

बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ ही चुनावी संग्राम तेज हो गया है. कुमाऊं में वोटरों को साधने और बीजेपी को बढ़त दिलाने के लिए सीएम पुष्कर धामी ने चितई मंदिर से चुनावी दंगल की शुरूआत की है. चितई मंदिर पहुंचे सीएम धामी ने गोलू दरबार में माथा टेका और पूजा अर्चना की. साथ ही 2022 के रण में जीत का आशीर्वाद मांगा.

सीएम धामी पहुंचे अल्मोड़ा

ये भी पढ़ें:हरक सिंह की BJP में वापसी के आसार, सुबोध उनियाल बोले- गलती मान लें तो शायद हाईकमान सोचे

सीएम धामी ने कहा कि चितई गोलू देवता मंदिर में उन्होंने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की प्रार्थना की है. वहीं, पहली लिस्ट में 10 विधायकों के नाम कटने पर बगावत के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी में कोई बगावत नहीं है. सभी बीजेपी पदाधिकारी कार्यकर्ता एकजुट होकर बीजेपी को जीत दिलाएंगे. जिन विधायकों का टिकट कटा है, वो पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और पार्टी को जीत दिलाने में योगदान देंगे.

वहीं, चितई मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम ने कहा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को अस्तित्व में लाने और मान्यता दिलाने के लिए लगातार बात की जा रही है. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को जल्द शुरू किया जाएगा. ओमीक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण और कार्यों की समीक्षा की है. कोरोना महामारी के बढ़ने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. इस दौरान सीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना.

Last Updated : Jan 21, 2022, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details