उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने युवाओं संग खेला बैडमिंटन, मॉर्निंग वॉक पर सरकार का लिया फीडबैक

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा में मार्निग वाॅक के दौरान स्थानीय लोगों विशेष रूप से युवाओं से मिले. सीएम धामी युवाओं के साथ दौड़ लगाने के साथ ही बैडमिंटन खेलते दिखाई दिए. इस दौरान युवा और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 20, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Nov 20, 2022, 10:06 AM IST

अल्मोड़ा:सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा में मार्निग वाॅक के दौरान स्थानीय लोगों विशेष रूप से युवाओं से मिले. साथ ही उनसे सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक लिया. मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन भी खेला. इस दौरान युवा और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया.

सीएम पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर हैं. प्रवास के दूसरे दिन आज सीएम मॉर्निंग वॉक पर निकले. सीएम सर्किट हाउस से मॉर्निंग वॉक पर निकलकर हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम पहुंचे. जहां उन्होंने युवाओं के साथ बैडमिंटन भी खेला. इसके बाद स्टेडियम से जाने के दौरान रास्ते के स्थानीय लोगों युवाओं से बातचीत की और उनसे सरकार के कार्यो का फीडबैक लिया.सीएम धामी ने अपने मॉर्निंग वॉक की तस्वीरों को सोशल मीडिया में साझा करते हुए कहा कि, 'आज अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन खेला. इस दौरान युवा साथियों और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया.

सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक पर सरकार का लिया फीडबैक

पढ़ें-उमेश कुमार से जुड़े मामले में धामी सरकार ले रही SLP वापस, विपक्ष ने साधा निशाना

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं से कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है और पढ़ाई के साथ ही फिट रहना भी बहुत जरूरी है. खेल को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिए. सीएम ने कहा कि हम सभी मिलकर 'खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट' में पूरी तन्मयता के साथ शामिल होकर खेल के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होने का संकल्प लें. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना.
पढ़ें-उत्तराखंड सरकार राजद्रोह मामले में वापस नहीं लेगी एसएलपी, विवाद के बाद बदला फैसला

सूबे के मुखिया को अपने बीच पाकर युवा बेहद उत्साहित नजर आए. इससे पूर्व विगत देर रात नगर के मल्ला महल में आजीविका महोत्सव सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया. इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग बालिका नेहा के लोकगीत गाने पर 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की. इस दौरान कार्यक्रम में राजस्थानी लोक कलाकारों की टीम, भातखंडे संगीत महाविधालय के छात्राओं व पांडवास ग्रुप की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी जिलों के दौरों पर जाते हैं और रात्रि विश्राम वहीं करते हैं तो सवेरे मार्निग वाॅक पर जरूर जाते हैं. इस दौरान आम लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल भी जानते हैं और सरकारी विकास योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में फीडबैक भी लेते हैं.

Last Updated : Nov 20, 2022, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details