रानीखेतःविधानसभा चुनाव 22022 के तहत अल्मोड़ा के रानीखेत विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैली की. सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रमोद नैनवाल के समर्थन में रानीखेत बाजार में जनता से मुलाकात के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने रानीखेत की जनता से डॉ प्रमोद नैनवाल के पक्ष में वोट करने की अपील की.
सीएम धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव एक महायज्ञ है और आप एक सरकार चुनने जा रहे हैं. मैं सभी लोगों से कहूंगा कि मतदान के दिन जब तक मतदान नहीं कर देते तब तक सभी लोग उपवास पर रहें. उन्होंने कहा कि रानीखेत सैनिकों की वीर भूमि है और यहां कुमाऊं रेजिमेंट का सेंटर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सैनिकों का मान और सम्मान बढ़ाने का काम किया है.