उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने रानीखेत में किया जनसंपर्क, बोले- पहले करेंगे मतदान-फिर जलपान - पुष्कर सिंह धामी ने रानीखेत में किया जनसंपर्क

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रानीखेत विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रमोद नैनवाल के समर्थन में जनसंपर्क किया. इसके बाद सीएम धामी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम धामी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन जब तक मतदान नहीं कर देते तब तक सभी लोग उपवास पर रहें.

CM IN RANI KHET
रानीखेत में सीएम

By

Published : Feb 6, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 8:36 PM IST

रानीखेतःविधानसभा चुनाव 22022 के तहत अल्मोड़ा के रानीखेत विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैली की. सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रमोद नैनवाल के समर्थन में रानीखेत बाजार में जनता से मुलाकात के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने रानीखेत की जनता से डॉ प्रमोद नैनवाल के पक्ष में वोट करने की अपील की.

सीएम धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव एक महायज्ञ है और आप एक सरकार चुनने जा रहे हैं. मैं सभी लोगों से कहूंगा कि मतदान के दिन जब तक मतदान नहीं कर देते तब तक सभी लोग उपवास पर रहें. उन्होंने कहा कि रानीखेत सैनिकों की वीर भूमि है और यहां कुमाऊं रेजिमेंट का सेंटर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सैनिकों का मान और सम्मान बढ़ाने का काम किया है.

CM धामी ने रानीखेत में किया जनसंपर्क.

ये भी पढ़ेंः 'जिस विधायक को BJP ने राज्यमंत्री तक नहीं बनाया, उसे चुनाव के समय बना दिया CM'

वहीं, सीएम ने कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं, वहां भाजपा को जनता का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है. मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि एक बार फिर उत्तराखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रमोद नैनवाल ने नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, मोहित नेगी सहित कई लोगों को माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई.

Last Updated : Feb 6, 2022, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details