अल्मोड़ाःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा के दौरे पर रहे. अल्मोड़ा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसी दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जिले की 256 करोड़ की 63 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा सर्किट हाउस में योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि इन योजनाओं से जिले को नए आयाम मिलेगा. साथ ही इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जगह को मुख्य स्थान पर लाना सरकार का संकल्प है. वहीं, पलायन को लेकर सीएम धामी ने दावा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पलायन कम हुआ है. सरकार महिला समूह के साथ ही छोटे और मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में सेब उत्पादन को 20 गुना बढ़ाने का प्रयास, एप्पल और कीवी से बदलेगी तस्वीर