अल्मोड़ा:पहाड़ी क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण लागू किये जाने के खिलाफ अल्मोड़ा समेत अन्य जनपदों में लोग लंबे समय से आंदोलित हैं. बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्राधिकरण को स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही इसके आदेश जारी कर दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. इसके आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. सीएम रावत ने कहा कि प्राधिकरण को जनता के विकास के लिए लागू किया गया था. लेकिन पहाड़ के लोगों को भवन निर्माण में हो रही असुविधा को देखते हुए जिला विकास प्राधिकरण को फिलहाल रोक दिया गया है.