उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने जिला विकास प्राधिकरण को किया स्थगित, जल्द जारी होगा आदेश - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

Almora District Development Authority
अल्मोड़ा जिला विकास प्राधिकरण

By

Published : Jan 27, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 10:24 PM IST

अल्मोड़ा:पहाड़ी क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण लागू किये जाने के खिलाफ अल्मोड़ा समेत अन्य जनपदों में लोग लंबे समय से आंदोलित हैं. बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्राधिकरण को स्थगित कर दिया गया है. जल्द ही इसके आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

CM ने जिला विकास प्राधिकरण को किया स्थगित.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. इसके आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. सीएम रावत ने कहा कि प्राधिकरण को जनता के विकास के लिए लागू किया गया था. लेकिन पहाड़ के लोगों को भवन निर्माण में हो रही असुविधा को देखते हुए जिला विकास प्राधिकरण को फिलहाल रोक दिया गया है.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान- किसान आंदोलन में मिले पाकिस्तानी हाथ के सबूत

दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान सीएम ने कार्यकर्ताओं से सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. सीएम के साथ मंत्री रेखा आर्य, धन सिंह रावत समेत स्थानीय विधायक और बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 27, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details