सोमेश्वर: खीराकोट-भेटा क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना भाकुनी ने प्रवासियों और गांव के युवाओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया. मुहिम की तरह गांव के रास्तों को साफ-सुथरा किया जा रहा है. इसके साथ ही बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रवासियों को मनरेगा आदि योजनाओं से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है.
कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण रोजगार ठप होने से बड़ी संख्या में प्रवासी गांव लौटे हैं. ऐसे में कोई खेतीबाड़ी के कार्यों में जुटा है, तो कोई जनहित के कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसी ही सराहनीय मुहिम चनौदा के खीराकोट ग्राम पंचायत में देखने को मिल रही है. जहां क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना भाकुनी के नेतृत्व में युवाओं और प्रवासियों द्वारा स्वछ्ता अभियान चलाया जा रहा है. इन लोगों द्वारा खीराकोट के चनौदा-तल्लाधारा संपर्क मार्ग, खकोली मार्ग और मल्लाखोला स्थानों को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों की सफाई सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की.