अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में ठेका प्रथा के आदेश के विरोध में शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. सफाई कर्मचारियों ने गांधी पार्क पहुंचकर सरकार और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़े-केबल स्टेयड पुल पर चढ़ा कांवड़िया, SI ने जान पर खेलकर उतारा नीचे
सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार के बाद बेस अस्पताल में चारों ओर अव्यवस्थाएं फैल गई हैं. बेस अस्पताल में सफाई नहीं होने से मरीजों ,स्टाफ सहित तमाम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं. कार्य बहिष्कार पर अड़े रहे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व में उनको दैनिक वेतन पर रखा गया था .वर्तमान समय में ठेका प्रथा निविदा का आदेश जारी कर दिया गया है. जिसका वे विरोध कर रहे हैं.
ठेका निविदा आदेश जारी करने के विरोध में सफाई कर्मचारियों का विरोध. सफाई कर्मियों का कहना है कि ठेका प्रथा में कर्मचारियों को ठेके पर रखा जाता है जो कि सही नहीं है. इससे ठेकेदार कर्मचारियों को कम वेतन भुगतान कर रहे हैं. कर्मचारियों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द ठेका प्रथा कर बंद नहीं की गई तो सफाई कर्मचारी पूर्ण सफाई बंदी पर उतर आएंगे.