अल्मोड़ा/नैनीताल/मसूरी/गदरपुरःपूरे देश और विश्वभर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान विशेष प्रार्थना की गई. जिसमें ईसाई समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न चर्चों में पहुंचकर क्रिसमस की बधाई दी. वहीं, अल्मोडा, नैनीताल, मसूरी समेत कई जगहों पर सुबह से चर्चों में भीड़ उमड़ी रही.
अल्मोड़ा में भी क्रिसमस की धूम रही. नगर के ऐतिहासिक बडन मैमोरियल चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर विशेष प्रार्थना की गई. शहर के बीचोंबीच ब्रिटिश काल में बना बडन मेमोरियल चर्च 119 साल पुराना है. अल्मोड़ा मिशन के पादरी रहे रेवरन जेएच बडन की याद में उनके परिवारजनों ने उन्नीसवीं शताब्दी में इस चर्च का निर्माण कराया था.
ये भी पढ़ेंःसुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन
यह चर्च दो मार्च 1897 को बनकर तैयार हुआ था. ऐतिहासिक और बेजोड़ वास्तुकला के कारण बडन मेमोरियल चर्च आज भी शहर की शान और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चालीस मीटर लंबे और तीस मीटर ऊंचे चर्च की खासियत यह है कि इसमें तीन सौ से ज्यादा लोग एक साथ प्रार्थना कर सकते हैं.
नैनीताल
सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर क्रिसमस के त्योहार पर पर्यटकों की आमद से गुलजार रही. नगर के सभी चर्चों और कैपलों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने भी क्रिसमस के त्योहार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया. इस दौरान विभिन्न होटल व्यवसायियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ क्रिसमस की झांकियां निकाली.