उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में संविधान दिवस पर बाल संसद का हुआ आयोजन - बाल संसद

अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में संविधान दिवस पर जीआईसी भूल खर्कवालगांव में बाल संसद ने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समस्याओं पर चर्चा की गई. छात्रों ने भारतीय संविधान का वाचन करते हुए अपने अधिकारों और देश सेवा के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया.

Constitution Day
संविधान दिवस

By

Published : Nov 26, 2020, 6:27 PM IST

सोमेश्वर:राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज भूल खर्कवाल गांव में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर छात्रा आशा खर्कवाल ने विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों और अध्यापकों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया. हरिवंश सिंह बिष्ट प्रवक्ता राजनीति विज्ञान ने संविधान की प्रस्तावना और राजनैतिक दर्शन पर चर्चा की. इसके बाद छात्रों ने चुनाव की प्रक्रिया आयोजित की और चुनाव एकल संक्रमणीय मत पद्धति के अनुसार किया गया.

चुनाव में अंजलि रावत, हरीश जलाल, हेम खर्कवाल, नेहा खर्कवाल उम्मीदवार थे. सभी 60 बच्चों द्वारा अपने पसंद के प्रत्याशी को वरीयता क्रम में मत प्रदान किये गए मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये गए. इस मौके पर छात्रों की बाल संसद का आयोजन भी किया गया. जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं से लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में कई बार तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

ये भी पढ़ें :रेखा आर्य बूढ़ी दिवाली मनाने पहुंचीं पैतृक गांव, हुड़के की थाप पर किया झोड़ा गायन

कार्यक्रम का संचालन और संयोजन हरिवंश सिंह विष्ट द्वारा किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह बजेठा द्वारा बच्चों को मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रदीप कुमार उपाध्याय, हरीश भोज, सतीश चंद्र जोशी, दिनेश तिवाड़ी, प्रेम राम, शैलजा, वारस अली, जय प्रदा, मीना कैड़ा, पनी राम, अंजलि रावत, नेहा खर्कवाल, हेम खर्कवाल, हरीश जलाल, पंकज कब्डोला, दीपक रावत, दीपा खर्कवाल आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details