सोमेश्वर:राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज भूल खर्कवाल गांव में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर छात्रा आशा खर्कवाल ने विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों और अध्यापकों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया. हरिवंश सिंह बिष्ट प्रवक्ता राजनीति विज्ञान ने संविधान की प्रस्तावना और राजनैतिक दर्शन पर चर्चा की. इसके बाद छात्रों ने चुनाव की प्रक्रिया आयोजित की और चुनाव एकल संक्रमणीय मत पद्धति के अनुसार किया गया.
चुनाव में अंजलि रावत, हरीश जलाल, हेम खर्कवाल, नेहा खर्कवाल उम्मीदवार थे. सभी 60 बच्चों द्वारा अपने पसंद के प्रत्याशी को वरीयता क्रम में मत प्रदान किये गए मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये गए. इस मौके पर छात्रों की बाल संसद का आयोजन भी किया गया. जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं से लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में कई बार तीखी नोकझोंक देखने को मिली.