सोमेश्वर:बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी तथा बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा के तत्वाधान में 'रूम टू रीड' कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांटली के प्रांगण में रीडिंग कैंप में पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई, जहां बच्चों ने पुस्तकों की कहानियों तथा कविताओं का वाचन किया. इस दौरान बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता के बाद बाल साहित्य भेंट किया गया.
कार्यक्रम का संचालन बालप्रहरी पत्रिका के संपादक उदय किरौला ने किया. इस अवसर पर मोती प्रसाद साहू, संस्कृत प्रवक्ता केडी जोशी, अध्यापक हरेंद्र रावत, पंकज पाण्डेय ने बच्चों को पढ़ने की आदत के लिए प्रेरित किया और फायदे गिनाए. इस मौके पर आमंत्रित अभिभावकों ने कहा कि कोरोना काल में लगभग डेढ़ साल तक बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई. खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो पाई.