उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा पहुंचे मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू, जागेश्वर धाम मास्टर प्लान का किया निरीक्षण - Chief Secretary Sukhbir Singh Sandhu

मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने आज जागेश्वर धाम के लिए बनाया जा रहे मास्टर प्लान का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वे कसार देवी मंदिर भी पहुंचे. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिये.

Etv Bharat
अल्मोड़ा पहुंचे मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू

By

Published : Mar 29, 2023, 10:16 PM IST

अल्मोड़ा पहुंचे मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू.

अल्मोड़ा: जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति देखने के लिए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू अल्मोड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने जागेश्वर धाम के लिए बनाए जा रहे मास्टर प्लान सहित कसार देवी में पर्यटकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. वहीं, जिला प्रशासन को भी मुख्य सचिव ने कई दिशा निर्देश दिए.

मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन सुखबीर सिंह संधू ने जागेश्वर धाम पहुंचकर वहां के मास्टर प्लान के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने मास्टर प्लान को लेकर कहा यह भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाया जा रहा है. पर्यटन के विकास से यहां के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. जिससे यहां के लोगो की आर्थिकी सुदृढ़ होगी.

पढे़ं-'भगवा' रंग को RSS प्रमुख ने बताया देश की शान, कहा, आचरण से लोगों को समझाना होगा 'सनातन'

मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कुबेर मंदिर को जोड़ने वाले पुल की स्ट्रेंथ का परीक्षण करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने जागेश्वर में स्थित संग्रहालय के निरीक्षण के दौरान संग्रहालय का लिखित दस्तावेज नहीं होने पर नाराजगी जताई और उसे तुरंत तैयार करने के निर्देश दिए. इसके बाद मुख्य सचिव कसार देवी पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर के इतिहास, परंपरा, विशेषताएं तथा मान्यताओं के बारे में विभिन्न जानकारी लेते हुए अधिकारियों को पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.

पढे़ं-RTI के अनुसार देहरादून मेयर गामा की संपत्ति में 10 गुना वृद्धि, माहरा ने सीएम धामी से की जांच की मांग

मुख्य सचिव ने कहा उनका अल्मोड़ा आने का उनका उद्देश्य बिनसर, कसार देवी तथा जागेश्वर के विकास के लिए बन रही योजनाओं को धरातल स्तर पर देखने का है. उन्होंने कहा यहां पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. जागेश्वर के लिए बन रहे मास्टर प्लान को लेकर उन्होंने कहा यह भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाया जा रहा है. पर्यटन के विकास से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. इससे पलायन की समस्या का भी समाधान करने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details