अल्मोड़ा:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने दो दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे. सीएम धामी दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर से बिमोला आईटीबीपी हैलीपैड पहुंचे. जहां से वह कार के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और हवालबाग आजीविका महोत्सव (CM Dhami in aajivika Festival ) का शुभारंभ किया. इस मौके पर सांसद अजय टम्टा समेत बीजेपी के मंत्री और तमाम विधायक मौजूद रहे.
सीएम धामी ने हवालबाग में आयोजित आजीविका महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये उत्पादकों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने 39804.96 लाख रुपये के विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसके बाद सीएम ने मल्ला महल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. वहीं, कार्यक्रम को देखने के लिए दूर दराज की ग्रामीण महिलाओं की भीड़ उमड़ी थी लेकिन जैसे ही मंच से अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने संबोधन शुरू किया, वैसे ही ग्रामीण ग्रामीण महिलाएं उठ कर अपने अपने घरों को जाने लगी लगी. इस दौरान सांसद को उन्हें बैठने की अपील भी करनी पड़ी.
इस दौरान सीएम धामी ने कहा आजीविका महोत्सव से प्रदेश में स्टार्टअप के क्षेत्र में स्वरोजगार कर रहे या फिर समूह के माध्यम से काम कर रहे लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. ऐसे महोत्सव आयोजित करने से इन लोगों को एक मंच मिलता है. इनके उत्पादों का प्रचार प्रसार होता है. यह पीएम के लोकल से फोकल के नारे को भी सार्थक करता है. वहीं, मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान भी भीड़ का लगातार जाने का सिलसिला बना रहा. मुख्यमंत्री मंच से केंद्र की मोदी सरकार की विकास योजनाओं का बखान कर रहे थे, लेकिन ग्रामीण महिलायें एक बाद एक उठकर जाने में थे. ऐसे में गेट पर तैनात पुलिसकर्मी इस भीड़ को रोकते हुए भी दिखाई दिए. बता दें कि कल मुख्यमंत्री धामी राजकीय जिला पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी सीएम धामी प्रतिभाग करेंगे.