उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: आंगनबाड़ी केंद्रों में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ - Chief Minister Aanchal Amrit Yojana

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को शुद्ध दूध उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत तीन से छः साल तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन 100 एमएल दूध दिया जाएगा.

अल्मोड़ा के आंगनबाड़ी केंद्रो में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ.

By

Published : Aug 20, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Aug 20, 2019, 11:33 AM IST

अल्मोड़ा: आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को शुद्ध दूध उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम नितिन भदौरिया ने विकास भवन में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ किया. योजना के तहत अल्मोड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ गरीब बच्चों में न्यूट्रिशन और ग्रोथ लेबल बनाये रखने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में दूध का पाउडर भेजेगा. इस योजना के तहत तीन से छः साल तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन 100 एमएल दूध दिया जाएगा.

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया.

बता दें कि योजना के तहत शुद्ध और पौष्टिक तत्वों से भरपूर दूध के पाउडर को पानी में मिलाकर दूध तैयार कर बच्चों को पिलाया जायेगा. वहीं, इस योजना का शुभारंभ करते हुए डीएम नितिन भदौरिया ने मिल्क पाउडर से बना दूध बच्चों को पिलाया. साथ ही जिलाधिकारी ने डेयरी और बाल विकास विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास संजय गौरव को न्याय पंचायत स्तर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जा रहे पौष्टिक आहार वितरण की स्वयं मॉनिटरिंग करने के निर्देशित किया है.

ये भी पढ़े:उत्तरकाशी: सीएम त्रिवेंद्र करेंगे आपदा प्रभावित गांवों का दौरा, राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि बच्चों को बचपन में पौष्टिक आहार उपलब्ध होने से बच्चे जीवन भर तंदुरुस्त रहेंगे. बच्चों की सेहत के लिए संचालित इस योजना से बच्चों का सम्पूर्ण शारीरिक विकास में मदद मिलेगी और बच्चे कुपोषण से ग्रसित नहीं होंगे.

Last Updated : Aug 20, 2019, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details