अल्मोड़ाः सल्ट विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराए जाने को लेकर आज उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने राजकीय इण्टर कॉलेज भिकियासैंण पहुंचकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ईवीएम कक्ष, मतगणना कक्ष, सीसीटीवी कक्षों का निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की.
वहीं, इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को तय समय से पूर्ण कर लिया जाए, ताकि चुनाव सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की समस्या ना आए. उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिये कि संचार व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए, ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. इस दौरान उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर की गणना में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो, इसके लिये सभी अधिकारी पूर्ण सावधानी के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे.