उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सल्ट उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायजा - Chief Electoral Officer

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने अल्मोड़ा के भिकियासैंण पहुंचकर सल्ट विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.

Chief Electoral Officer
Chief Electoral Officer

By

Published : Apr 5, 2021, 8:19 PM IST

अल्मोड़ाः सल्ट विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराए जाने को लेकर आज उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने राजकीय इण्टर कॉलेज भिकियासैंण पहुंचकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ईवीएम कक्ष, मतगणना कक्ष, सीसीटीवी कक्षों का निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सल्ट उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायजा.

वहीं, इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को तय समय से पूर्ण कर लिया जाए, ताकि चुनाव सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की समस्या ना आए. उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिये कि संचार व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए, ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े. इस दौरान उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर की गणना में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो, इसके लिये सभी अधिकारी पूर्ण सावधानी के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ेंःचुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल, जाने पक्ष और विपक्ष के लिए क्या हैं मायने

निरीक्षण के दौरान उन्होंने की जा रही सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिन अधिकारियों व कर्मचारियों को जो दायित्व दिये गये हैं, वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण तत्परता से करना सुनिश्चित करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतदेय स्थलों, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, स्थायी ईवीएम कक्ष, खानपान आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी प्राप्त की.

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने निर्वाचन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की और आश्वस्त किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details