उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि में नवरात्र की धूम, भव्य रूप से सजे मां दुर्गा के पंडाल

उत्तराखंड में इन दिनों नवरात्र और दुर्गा पूजा की धूम है. प्रदेश में जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल भव्य रूप से सजे हुए हैं. नवरात्र के बाद दसवे दिन मां दुर्गा की मूर्ति नदी में विसर्जित कर महोत्सव का समापन किया जाएगा.

देवभूमि में नवरात्र की धूम.

By

Published : Oct 4, 2019, 8:39 PM IST

अल्मोड़ा/नैनीताल:देवभूमि में इन दिनों नवरात्र की धूम देखी जा रही है. साथ ही दुर्गा पूजा को लेकर भी लोग भक्तिमय नजर आ रहे हैं. प्रदेश में जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल सजे हुए हैं, जिसमें देर रात तक भक्त माता के भजनों में सराबोर नजर आ रहे हैं. वहीं, प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन भी किया जा रहा है, जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

देवभूमि में नवरात्र की धूम.

अल्मोड़ा में दस जगहों पर मां दुर्गा के पंडाल भव्य रूप से सजाए गए हैं. जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. सुबह से लेकर देर शाम तक यहां माता के भजनों की धूम देखी जा रही है. वहीं, ये सिलसिला पूरे नौ दिन तक चलता है. जिसके बाद दसवे दिन सभी जगह से मां दुर्गा की मूर्ति की झांकी निकालकर उनका क्वारब स्थित कोसी नदी में विसर्जित किया जाता है.

नवरात्र के मौके पर अल्मोड़ा में इन दिनों रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा है. अल्मोड़ा की रामलीला कुमाऊं की सबसे पुरानी रामलीला में शुमार है. जिसको देखने के लिए दूर-दूर से भक्त यहां पहुंच रहे हैं.

पढ़ें:बालाकोट में कैसे बरसे थे बम, वायुसेना ने एयर स्ट्राइक पर जारी किया वीडियो

वहीं, नैनीताल में नवरात्र के मौके पर आयोजित होने वाले दुर्गा महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं. मां नंदा देवी मंदिर में मूर्ति निर्माण के लिए पूरी तरह से प्राकृतिक रंग और प्राकृतिक चीजों का प्रयोग किया गया है. जिससे मां दुर्गा की मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. महोत्सव के आगाज के बाद दशहरे के दिन मां दुर्गा की मूर्ति को नैनी झील में विसर्जित कर महोत्सव का समापन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details