अल्मोड़ा/श्रीनगर: जिले के लमगड़ा विकास खंड के धुरासंग्रोली गांव में एक युवक ने अपने पड़ोस की एक बुजुर्ग महिला पर दरांती से हमला कर हत्या कर दी. जिसकी सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार मंगलवार को हत्यारोपी प्रकाश राम किसी बात को लेकर अपनी पत्नी व मां के साथ झगड़ा कर रहा था. इस दौरान वह मारपीट करने लगा था. तभी पड़ोस में रहने वाले भुवन राम, उसकी पत्नी ममता देवी व उनकी माता माधवी देवी ने अपना पड़ोसी धर्म निभाते हुए प्रकाश राम को समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद प्रकाश राम भुवन राम और उनके परिवार के साथ ही मारपीट करने लगा. उसने जान से मारने की धमकी देते हुए बुजुर्ग माता माधवी देवी पर दरांती से वार कर दिया. जिसके बाद बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-Purola Mahapanchayat: HC ने टीवी डिबेट और सोशल मीडिया का उपयोग करने पर लगाई रोक, सरकार से मांगा 21 दिन में जवाब
मामले की सूचना बुजुर्ग महिला के पुत्र भुवन राम ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को तहरीर के आधार पर थाना लमगड़ा में आरोपी के खिलाफ धारा 302, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.अल्मोड़ा सीओ विमल प्रसाद ने बताया लमगड़ा पुलिस ने प्रकाश राम को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो दरातियां बरामद की हैं. माधवी देवी के शव का पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें-UKSSSC Paper Leak: ED की बड़ी कार्रवाई, 1.14 करोड़ रुपये और दस्तावेज किए जब्त
वहीं, शिक्षा नगरी श्रीनगर में पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ा है. युवक के पास से पुलिस को ढाई ग्राम स्मैक मिली है. युवक लंबे समय से स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को स्मैक बेचा करता था. युवक की उम्र 29 साल बताई जा रही है. युवक मूल रूप से श्रीनगर के श्रीकोट का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक जेब खर्च चलाने के लिए स्मैक बेचता था. पकड़े गए युवक का नाम विक्रांत बर्थवाल है.