द्वाराहाट: अल्मोड़ा के द्वाराहाट इंटर कॉलेज के ऊपर प्राचीन थरप की धूंणी में खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा मिली है. नगर पंचायत की तरफ से इन दिनों धूंणी के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. नगर पंचायत गुफा को ध्यान केंद्र के रूप में विकसित करेगी.
धूंणी की खुदाई में मिली गुफा की चौड़ाई डेढ़ फीट और लंबाई सात फीट है. नगर पंचायत की हॉट वार्ड स्थित डीआईसी के ऊपर तरफ की धूंणी है. इन दिनों यहां नगर पंचायत की तरफ से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. खुदाई के दौरान मजदूरों को एक गुफा मिली है.