उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के साथ अभद्रता और गाली गलौज, अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से अज्ञात लोगों ने की गाली गलौज

इस मामले में कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा में तैनात अमरनाथ सिंह ने राजस्व पुलिस क्षेत्र क्वैराली में 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Misbehave with cabinet minister rekha arya at almora
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के साथ अभद्रता और गाली गलौज

By

Published : Nov 21, 2021, 5:51 PM IST

अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के साथ सोमेश्वर क्षेत्र के पत्थरकोट गांव में बीते शनिवार को एक शादी समारोह से लौटते वक्त अज्ञात युवकों द्वारा उनके साथ गाली गलौज व अभद्रता किये जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि क्षेत्र के कुछ युवकों ने बीच सड़क में गाड़ी खड़ी कर उनका रास्ता रोका और अभद्रता करते हुए गाली गलौज भी की. वहीं, इस मामले में कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा में तैनात अमरनाथ सिंह ने राजस्व पुलिस क्षेत्र क्वैराली में 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

वहीं, हवालबाग विकासखंड तथा तहसील अल्मोड़ा के अंतर्गत पत्थरकोट में कैबिनेट मंत्री के साथ घटित इस मामले में क्वैराली राजस्व पुलिस क्षेत्र में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. राजस्व उप निरीक्षक कृष्णा सेलाकोटी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिकायत के आधार 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीच सड़क में गाड़ी खड़ी करने, मार्ग अवरुद्ध करने, गाली गलौच, धक्का-मुक्की तथा जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें-शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल पहुंचीं देहरादून, परिवार में खुशी का माहौल

साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 353, 504 तथा 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है. अभी अज्ञात लोगों में किसी की पहचान नहीं हुई है. मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते राजस्व पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details