उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का आरोप- पंजाब से आ रही अवैध शराब, पैसा कमाने में जुटी सरकार

देहरादून में जहरीली शराब पीने से हुईं मौतों को लेकर राजनीति गरमा गई है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने त्रिवेन्द्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

जहरीली शराब मामला

By

Published : Sep 23, 2019, 4:13 PM IST

अल्मोड़ाः जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला उत्तराखंड में थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी साल उत्तराखंड के रुड़की में जहरीली शराब पीने से करीब 43 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं एक बार फिर उत्तराखंड के देहरादून में जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत हो गई है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया.

प्रदेश में जहरीली शराब पीने से बढ़ रही मौतों की संख्या को देखते हुए विपक्ष सरकार पर हमलावर है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने त्रिवेन्द्र सरकार पर अवैध शराब के से माध्यम पैसा कमाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रदेश के हितों के लिए संवेदनशील नहीं हैं.

कुंजवाल ने प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा भी गंभीर नहीं है. इसी वजह से प्रदेश में जहरीली शराब की तस्करी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. इससे पहले रुड़की में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. वहीं एक बार फिर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है. उसके बाद भी सरकार गंभीर नहीं है.

गोविंद सिंह कुंजवाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब से शराब के ट्रक प्रदेश में आ रहे हैं, लेकिन उसको पकड़ने के लिए रास्ते में कोई नहीं हैं. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है और सरकार केवल पैसे कमाने में लग गई है. जिस कारण प्रदेश में जहरीली शराब पीने से लोगो की मौतें हो रही हैं.

यह भी पढ़ेंः शराब कांड: राज्यपाल से मिलेगा कांगेस प्रतिनिधिमंडल, प्रीतम बोले- सरकार बनी संवेदनहीन

उन्होंने त्रिवेन्द्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब पीने से लोगो की मौत होने के समय भी मुख्यमंत्री प्रदेश में नहीं थे. बाद में आने के बाद भी जहरीली शराब प्रकरण पर उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इससे लगता है कि प्रदेश के हितों के लिए मुख्यमंत्री संवेदनशील है ही नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details