रानीखेतः अल्मोड़ा रानीखेत मार्ग पर मजखाली के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची और कार चालक को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कार चालक को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे मजखाली के पास कार गिरने की सूचना मिली. हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी हेमचंद्र पंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां बब्बरखोला लिंक मार्ग के पास एक कार खाई में गिरी मिली. ग्रामीणों से जानकारी लेने पर पता चला कि कार को कैलाश सिंह पुत्र नारायण सिंह (उम्र 56 वर्ष) निवासी बब्बरखोला चला रहे थे.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में गहरी खाई में गिरी कार, 6 लोग घायल