अल्मोड़ा:रानीखेत से अमयाड़ी जा रही एक ऑल्टो कार रास्ते में अनियंत्रित होकर 20 मीटर खाई में जा गिरी. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने सभी घायलों को खाई से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया.
अल्मोड़ा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 8 लोग घायल - 8 people injured in road accident
ऑल्टो कार रानीखेत से अमयाड़ी जा रही थी, तभी किलकोट के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी.
मिली जानकारी के अनुसार ये ऑल्टो कार रानीखेत से अमयाड़ी जा रही थी, तभी किलकोट के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. कार के खाई में गिरते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में 8 लोग घायल हो गए. मौके पर तत्काल रानीखेत पुलिस टीम ने पहुंच कर लोगों की मदद से सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
घायलों में जगदीश (40) पुत्र आनंद बल्लभ, निवासी अमयाड़ी, दिव्या (23) पत्नी महेंद्र- निवासी टनवाड़ी मजखाली, महेंद्र (31) पुत्र दीवान सिंह, नीमा (40) देवी पत्नी गिरीश, निवासी जनौली, गिरीश (42) पुत्र मोहनराम, निवासी जनौली, नीलम (22) पत्नी महेंद्र, रिची बिल्लेख, महेंद्र (26) पुत्र गिरधारी लाल और एक डेढ़ साल की बच्ची शामिल है. सभी का इलाज रानीखेत अस्पताल में चल रहा है.