उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में कौसानी हाईवे पर पलटी कार, सभी वाहन सवार सुरक्षित - सोमेश्वर कौसानी हाईवे

कौसानी-सोमेश्वर हाईवे (Someshwar Kausani Highway) में जाल कस्बे के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 2, 2022, 2:16 PM IST

सोमेश्वर:कौसानी-सोमेश्वर हाईवे (Someshwar Kausani Highway) में जाल कस्बे के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के बाद विपरीत दिशा में जा पलटी. इस घटना (someshwar car accident) में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन आबादी के बीच हुई इस दुर्घटना में तीन लोग बाल-बाल बच गए. जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

गौर हो कि सोमेश्वर-कौसानी हाईवे में जाल गांव के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार (Someshwara Swift Dzire accident) संख्या यूके 01टीए 4307 पहाड़ी से टकराने के बाद विपरीत दिशा में जाकर पलट गई. बताया जा रहा है कि कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे. अनियंत्रित कार कौसानी की ओर जा रही थी. तभी पहाड़ी से टकराने के बाद वह विपरीत दिशा में जाकर पलट गई. इसके बावजूद भी उसमें सवार तीनों लोगों को चोट नहीं आई. समीपवर्ती लोगों ने बताया है कि चालक सहित तीनों लोग कर को छोड़कर रात्रि में ही वहां से चले गए.
पढ़ें-हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार पलटी, चालक गंभीर रूप से घायल

वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष धर्म सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि वाहन चालक तथा वाहन के मालिक सोमेश्वर तहसील के अझौड़ा गांव निवासी बताए गए हैं, मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details