उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी मैक्स, 13 लोग गंभीर रूप से घायल - One Person In Situation Crisis

कालीधार बाजार में एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस सड़क हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाते हुए.

By

Published : Jun 12, 2019, 7:16 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के चितई मंदिर के पास कालीधार में बाजार की ओर आ रही एक मैक्स अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 13 लोग गंभरी रूप से घायल हो गए. वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के चलते उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 16 लोग सवार थे.

अल्मोड़ा में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा वाहन.

जानकारी के अनुसार, दन्या से सवारी लेकर अल्मोड़ा को आ रही मैक्स चितई के कालीधार के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही ये रही कि वाहन दो पेड़ों के बीच में अटक गया. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया. हालांकि, इस दुर्घटना में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना जिला आपदा प्रबंधन विभाग को मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि 13 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जिसमें से एक यात्री की हालत को गंभीर देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. बाकी अन्य लोगों को हल्की चोटें आई है, जिनका इलाज चल रहा है. दुर्घटना का कारण ओवरलोडिंग होना बताया जा रहा है.

सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल ने दुर्घटना में जिला प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि चितई पेटसाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले की पुलिस और आरटीओ गहरी नींद में सोये हुए हैं. जो चालक वाहन में आवश्यकता से अधिक सवारी बैठा रहे हैं. इस तरह की दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गाड़ियों की चेकिंग होनी चाहिए. साथ ही ओवरलोडिंग करने वाले चालकों के लाइसेंस रद्द होने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details