उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर छावनी परिषद सख्त, कहा- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अवैध निर्माण - illegal construction

अतिक्रमण के खिलाफ छावनी परिषद ने सख्त रुख अपनाया है. कई स्थानों पर अतिक्रमण को चिन्हित कर दिया गया है.

अतिक्रमण पर छावनी परिषद हुई सख्त.

By

Published : Nov 15, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 5:46 PM IST

रानीखेत: छावनी परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है. कई स्थानों पर अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है. वहीं किलकोट जाने वाले मार्ग पर अतीक मंजिल में सरकारी भूमि पर बनाये गये टिन शेड को कैंट कर्मचारियों ने ध्वस्त कर दिया. वहीं यह पता नहीं चल सका कि शेड किसने बनाया था.

गौर हो कि बीते दिनों पूर्व छावनी परिषद द्वारा बद्री व्यू कालोनी में बिना अनुमति के बनाई जा रही दीवार को ध्वस्त कर दिया गया था. छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद ने कहा कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कई लोगों को नोटिस भी भेजे गये हैं. बता दें कि कैंट क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध निर्माण में बढ़ोतरी हो गई है.

अतिक्रमण पर छावनी परिषद हुई सख्त.

ये भी पढ़ें:शराब के नशे में टल्ली रहते हैं मास्साब, 10वीं फेल पत्नी लेती है क्लास

लोग बिना अनुमति के निर्माण कर रहे हैं. निर्माण होने के बाद छावनी परिषद में दबाव बनाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. यही नहीं सरकारी जमीनों में भी लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है. पूर्व में भी अतिक्रमण व अवैध निर्माण की कई शिकायतें छावनी परिषद में की जा चुकी है. इसके बावजूद भी अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके बाद से कैंट ने सख्त रुख अपनाए हुए है. वहीं लोगों का कहना है कि जब निर्माण कार्य किया जाता है तो उस समय ही उसे रोका जाना चाहिए. लेकिन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नोटिस दिये जाते है. कैंट कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए.

Last Updated : Nov 15, 2019, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details