अल्मोड़ा:इस सीजन में कम बारिश होने से अल्मोड़ा जनपद के किसान खासा मायूस हैं. सरकार की अनदेखी के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में स्थित बोरारो घाटी कुमाऊं की सबसे उपजाऊ घाटी मानी जाती हैं. लेकिन यहां लंबे समय से सिंचाई का साधन नहरें क्षतिग्रस्त होने से सूखी पड़ी हुई है, जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. सरकारी सिस्टम इसकी सुध नहीं ले रहा है, जिससे इस क्षेत्र के किसान काफी मायूस हैं.
सोमेश्वर: बोरारो घाटी में नहरें क्षतिग्रस्त, किसानों में नाराजगी - Someshwar Boraro Valley
सोमेश्वर में स्थित बोरारो घाटी के किसानों को सरकार की अनदेखी और नहरें क्षतिग्रस्त होने से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि इस साल बारिश भी कम हुई है और नहरें भी क्षतिग्रस्त हैं, जिससे उनकी खेती को पानी नहीं मिल पा रहा है.
![सोमेश्वर: बोरारो घाटी में नहरें क्षतिग्रस्त, किसानों में नाराजगी Someshwar Latest News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10635088-thumbnail-3x2-uk.jpg)
पढ़ें- जोशीमठ आपदा: प्रदेश की ये हैं बड़ी आपदाएं, जिसने जनमानस को हिलाकर रख दिया
सोमेश्वर की बोरारो घाटी के किसानों का कहना है कि उनके क्षेत्र में काफी उपजाऊ जमीन हैं. पहले सूखा पड़ने पर भी यहां खेती पर कोई खासा असर नहीं पड़ता था, क्योंकि नहरों से खेतों की सिंचाई होती थी. लेकिन दैवीय आपदा के कारण यहां नालियां जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से सूखी पड़ी हैं. सरकार एवं उसका सिस्टम इसकी सुध लेने वाला नहीं दिख रहा है. किसानों ने कई बार अपनी समस्या प्रशासन तक पहुंचाई. लेकिन समस्या आज भी हालात जस की तस है. जिससे उन्हें खेती किसानी में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.