उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेना की ओर से वीर नारियों का सम्मान, छलक उठीं आंखें - गरुड़ डिविजन की कॉगो बिग्रेड

शहीद परिवारों की वीर नारियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शहीद परिवारों की पेंशन, कैंटीन कार्ड, ईसीएचएस कार्ड और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया.

वीर नारियों को दिया गया सम्मान.

By

Published : Aug 23, 2019, 6:35 PM IST

अल्मोड़ा:सेना की ओर से शहीद जवानों के परिवार की वीर नारियों को सम्मानित करने के लिये एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान शहीद परिवारों की पेंशन, कैंटीन कार्ड, ईसीएचएस कार्ड और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान भी किया गया.

गरुड़ डिविजन की कॉगो बिग्रेड के सौजन्य से 13 सिख रेजीमेंट ने वीर नारियों और शहीदों के परिवारों के लिए शिविर का आयोजन किया. इसके साथ ही ब्रिगेडियर विजय काला सेना मेडल की पत्नी रितु काला ने वीर नारियों को सम्मानित किया. वहीं जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास बोर्ड की टीम ने वीर नारियों और शहीदों के परिवारों को समय-समय पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर सम्मानित होने वाली महिलाएं भावुक नजर आईं.

वीर नारियों को दिया गया सम्मान.

यह भी पढ़ें:कोटद्वारः जनता दरबार में लगा शिकायतों का अंबार, विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देश

उन्होंने सेना द्वारा उनको सम्मानित करने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनका हौसला बढ़ता है. इसके साथ ही समय-समय पर होने वाली उनकी परेशानियों का भी निवारण किया जाता है. वहीं शिविर में डॉक्टरों की टीम ने शहीदों के परिवारों की स्वास्थ्य जांच भी की गई. जिसमें 70 से अधिक वीर नारियों ने अपनी स्वास्थ्य की जांच करवायी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details