अल्मोड़ा:सेना की ओर से शहीद जवानों के परिवार की वीर नारियों को सम्मानित करने के लिये एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान शहीद परिवारों की पेंशन, कैंटीन कार्ड, ईसीएचएस कार्ड और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान भी किया गया.
गरुड़ डिविजन की कॉगो बिग्रेड के सौजन्य से 13 सिख रेजीमेंट ने वीर नारियों और शहीदों के परिवारों के लिए शिविर का आयोजन किया. इसके साथ ही ब्रिगेडियर विजय काला सेना मेडल की पत्नी रितु काला ने वीर नारियों को सम्मानित किया. वहीं जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास बोर्ड की टीम ने वीर नारियों और शहीदों के परिवारों को समय-समय पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर सम्मानित होने वाली महिलाएं भावुक नजर आईं.