अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री स्तर दर्जा प्राप्त और राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह गड़िया अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान अल्मोड़ा के सर्किट हाउस पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं. इन योजनाओं से गरीब आदमी की जिंदगी को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
बीसूका क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह गड़िया ने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से संचालित विकास की योजनाओं को समय रहते पूरा कराना है, जिससे आमजन को इनका लाभ मिल सके. सरकार द्वारा ग्राम विकास विभाग में संचालित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण योजना, लघु सिंचाई, मनरेगा और अन्य योजनाओं को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. प्रदेश सरकार अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका आम जनमानस अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं.