अल्मोड़ाः महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य आज अल्मोड़ा पहुंचीं. जहां उन्होंने 4 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय उत्तररक्षा गृह (किशोरी) का लोकार्पण (almora uttar raksha shelter home) किया. महिला कल्याण विभाग की ओर से बनाए गए इस भवन में 18 साल से अधिक उम्र की निराश्रित बालिकाएं यहां निवास कर सकती हैं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राहुल गांधी की रैली को दिखावा बताया. साथ ही उन्होंने हरीश रावत पर भी तीखा हमला बोला.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी का व्यक्तित्व कितना गंभीर है. रेखा आर्य ने राहुल गांधी की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए उन्हें हिंदू और हिंदुत्ववादी में अंतर पता नहीं है. उनकी रैली से उत्तराखंड में कोई संदेश नहीं जा रहा है, जो संदेश जाना था, वो पिछले दिनों हुई पीएम मोदी की रैली से जा चुका है. राहुल की रैली सिर्फ दिखावा (rekha arya tagets on rahul gandhi) है.
ये भी पढ़ेंःहरीश रावत की चाहत ने ली 'अंगड़ाई', उत्तराखंड में देखना चाहते हैं 'दलित' मुख्यमंत्री