उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर के बसोली में सुनीं जन समस्याएं, कही ये बात - उर्गम पला जखोला में टाटा सूमो हादसा

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य सोमेश्वर विधानसभा के बसौली गांव पहुंचीं थी. जहां उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा को लेकर कई प्रस्ताव शासन को भेजे जा चुके हैं. जल्द ही जनता की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा.

Rekha Arya reached takula
रेखा आर्य

By

Published : Nov 18, 2022, 10:54 PM IST

सोमेश्वरःमहिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य सोमेश्वर विधानसभा के बसोली पहुंचीं. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान रेखा आर्य ने जन समस्याएं सुनीं (Rekha Arya listened to public problems) और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही ग्रामीणों को क्षेत्रीय विकास कार्यों की जानकारी दी.

दरअसल, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ताकुला मंडल के बसौली गांव पहुंचीं थी. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत (Rekha Arya interact with public) कराया है. जिनमें सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा को लेकर कई प्रस्ताव शासन को भेजे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है.

रेखा आर्य ने सनीं जनसमस्याएं.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ी परिधान में सजी खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेला बैडमिंटन, सेवन वंडर्स प्रतियोगिता का किया आगाज

वहीं, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने चमोली जिले के जोशीमठ के उर्गम पला जखोला में टाटा सूमो हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने ट्टीट कर लिखा है कि ' जनपद चमोली की जोशीमठ के अन्तर्गत उर्गम पला जखोला से एक दुःखद खबर सामने आ रही है. जहां मार्ग पर एक वाहन के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ है. इस हादसे में कुछ के हताहत होने की सूचना मिली है, मैं ईश्वर से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करती हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details