सोमेश्वर: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ताकुला विकासखंड के कई गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके अलावा विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से साढ़े पांच लाख की स्वीकृति की घोषणा की.
चौपाल में ग्रामीणों ने मंत्री रेखा आर्य के सामने अनेक समस्याओं को उठाया. कैबिनेट मंत्री ने ताकुला के अनेक गांवों में लोगों की समस्याओं को जाना और निस्तारण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में यहां सात लाख से अधिक की विधायक निधि से विकास कार्य हुए हैं.
रेखा आर्य ने राशन कार्ड की समस्याओं के निस्तारण के लिए कैंप लगाने की बात कही. ग्राम सभा लोहना के पंचायत घर में कैबिनेट मंत्री आर्य ने लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने बताया कि साढ़े तीन लाख की विधायक निधि से विकास कार्य किया गया है. पंचायत घर के सुधारीकरण के लिए विधायक निधि से दो लाख 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. साथ ही पेयजल समस्या के लिए अधिकारी को निर्देश दिए.