उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ताकुला ब्लॉक के कई गांवों में लगाई चौपाल, सुनी जन समस्याएं - cabinet minister Rekha Arya

ताकुला विकासखंड के कई गांव में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.

rekha-arya-listened-to-people-problems
रेखा आर्य ने सुनी जन समस्याएं

By

Published : Aug 13, 2021, 10:06 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 1:26 PM IST

सोमेश्वर: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ताकुला विकासखंड के कई गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके अलावा विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से साढ़े पांच लाख की स्वीकृति की घोषणा की.

चौपाल में ग्रामीणों ने मंत्री रेखा आर्य के सामने अनेक समस्याओं को उठाया. कैबिनेट मंत्री ने ताकुला के अनेक गांवों में लोगों की समस्याओं को जाना और निस्तारण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में यहां सात लाख से अधिक की विधायक निधि से विकास कार्य हुए हैं.

मंत्री रेखा आर्य ने सुनी जन समस्याएं.

रेखा आर्य ने राशन कार्ड की समस्याओं के निस्तारण के लिए कैंप लगाने की बात कही. ग्राम सभा लोहना के पंचायत घर में कैबिनेट मंत्री आर्य ने लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने बताया कि साढ़े तीन लाख की विधायक निधि से विकास कार्य किया गया है. पंचायत घर के सुधारीकरण के लिए विधायक निधि से दो लाख 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. साथ ही पेयजल समस्या के लिए अधिकारी को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:BEO को पता भी नहीं और अटल उत्कृष्ट विद्यालय में आ गया घटिया फर्नीचर, जांच की मांग

ग्राम सभा कांडे के पंचायत घर में भी जन समस्याओं का निराकरण किया. उन्होंने बताया कि पूर्व में यहां 14 लाख रुपए की धनराशि से विकास कार्य हुए हैं. 11 परिवारों को आर्थिक मदद का लाभ मिला. कालिका मंदिर, गोलू मंदिर, हरज्यू मंदिर, भूमिया सहित प्रत्येक मंदिर के लिये 60-60 हजार रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की.

ग्रामसभा झाड़कोट में चौपाल लगाकर रेखा आर्य ने जन समस्या सुनी. विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि साढ़े आठ लाख से कार्य हुए. 41 परिवारों को आर्थिक मदद दी गई. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, ग्राम प्रधान पूनम देवी, राजेश लोहनी, रंजना आर्य, ओम प्रकाश, मंडल अध्यक्ष भूपाल सिंह रावत, मीडिया प्रभारी मोहन सिंह भंडारी, दीपा देवी, ज्योति देवी, मीना बिष्ट, मदन बिष्ट, प्रकाश राम, गजराज भाकुनी आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 14, 2021, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details