उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेखा आर्य ने हेल्थ केयर सेंटर का किया उद्घाटन, बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए बताया अच्छी पहल - Former Municipality President Shobha Joshi

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने अल्मोड़ा दौरे के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही लोगों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. इस दौरान रेखा आर्य ने शहर में एक निजी हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आम लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है.

Cabinet Minister Rekha Arya
रेखा आर्य ने हेल्थ केयर सेंटर का किया उद्घाटन

By

Published : Jun 20, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 12:24 PM IST

अल्मोड़ा:कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने अल्मोड़ा दौरे के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं इस दौरान रेखा आर्य ने शहर में एक निजी हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है. क्योंकि पर्वतीय अंचलों में इलाज कराने लोग दूर-दूर से आते हैं. अच्छे हॉस्पिटल होंगे तो लोगों को इलाज के लिए बाहरी जनपदों का रुख नहीं करना पड़ेगा.

इस अवसर पर निशुल्क हेल्थ शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों की निशुल्क जांच की गई. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूर्व पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी ने कहा कि प्रियांशी हेल्थ केयर सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. किसी भी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को यही इलाज मिल पाएगा और लोगों को इलाज के लिए हल्द्वानी या फिर अन्य हायर सेंटर में नहीं जाना पड़ेगा.

पढ़ें-अल्मोड़ा में BJP जिला कार्यकारिणी की बैठक, संगठन के पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, डीसीबी के चेयरमैन ललित लटवाल, राष्ट्रीय जन सेवा समिति के महासचिव प्रकाश रावत, समाजसेवी केशव दत्त कांडपाल, मुकुल पंत, आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 20, 2022, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details