अल्मोड़ा:उत्तराखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के 5 साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया. साथ ही बीजेपी सरकार को महिला, युवा और बुजुर्गों का हितैषी बताया.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा, राज्य की बीजेपी सरकार ने तमाम क्षेत्रो में विकास के काम किये हैं. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आम आदमी को लाभ मिला है. डबल इंजन सरकार के कार्यों को देखते हुए उत्तराखंड में इस बार बीजेपी 60 से अधिक सीटों पर जीत रही है.