उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव में शाम 5 बजे तक महज 43.28% मतदान - सल्ट चुनाव में वोटिंग

Salt By-Election
सल्ट उपचुनाव

By

Published : Apr 17, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 6:39 PM IST

17:53 April 17

सल्ट उपचुनाव में 43.28% वोट ही पड़े हैं.

सल्ट उपचुनाव में मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 43.28% फीसदी वोट ही पड़े हैं.

15:31 April 17

सल्ट उपचुनाव में मतदान की रफ्तार बेहद धीमी है. दोपहर 3 बजे तक 37.10% फीसदी वोट ही पड़े हैं.

सल्ट उपचुनाव में मतदान की रफ्तार बेहद धीमी है. दोपहर 3 बजे तक 37.10% फीसदी वोट ही पड़े हैं. सल्ट में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. लोग नियमों का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं. पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सल्ट में कोरोना की गाइडलाइन के साथ लोग मतदान कर रहे हैं.

13:55 April 17

सल्ट उपचुनाव में मतदान की रफ्तार बेहद धीमी है. दोपहर 1 बजे तक सिर्फ 32.37 फीसदी वोट ही पड़े हैं.

सल्ट उपचुनाव में मतदान की रफ्तार बेहद धीमी है. दोपहर 1 बजे तक सिर्फ 32.37 फीसदी वोट ही पड़े हैं.

11:44 April 17

सल्ट उपचुनाव में मतदान की रफ्तार बेहद धीमी है. सुबह 11 बजे तक सिर्फ 21.47 फीसदी वोट ही पड़े हैं.

सल्ट उपचुनाव में मतदान की रफ्तार बेहद धीमी है. सुबह 11 बजे तक सिर्फ 21.47 फीसदी वोट ही पड़े हैं.

09:12 April 17

बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने डाला वोट

बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने डाला वोट.

बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने अपने परिवार के साथ डूंगरी बूथ में मतदान किया.

09:01 April 17

कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने डाला अपना वोट

कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने डाला वोट.

मतदान शुरू होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी अपने परिवार के साथ अपने नजदीकी बूथों में मतदान किया है. बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने अपने परिवार के साथ डूंगरी बूथ में मतदान किया तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने अपने परिवार के साथ जसपुर बूथ पर अपना वोट डाला. दोनों प्रत्याशी मतदान करने के बाद काफी उत्साहित नजर आए.

06:19 April 17

सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है. लोग सुबह से लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

सल्ट उपचुनाव के लिए मतदान शुरू.

अल्मोड़ाःसल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू हो चुका है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, कोरोना का असर भी साफ देखने को मिल रहा है. लोग मास्क पहनकर मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए मतदान केंद्रों के बाहर सैनिटाइजर मास्क की व्यवस्था की गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है. वहीं पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. 

बता दें कि इस उप चुनाव में 151 बूथों पर  49193 पुरुष और 47048 महिलाओं समेत कुल 96241 मतदाता हैं. जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस चुनाव में बीजेपी की ओर से महेश जीना, कांग्रेस की ओर से गंगा पंचोली, सर्वजन स्वराज पार्टी से शिव रावत, उक्रांद समर्थित पान सिंह, पीपीई डेमोक्रेटिव से नंद किशोर, उपपा से जगदीश चंद्र और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां पर मुख्य टक्कर बीजेपी और कांग्रेस में ही है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details