उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में नक्शा पास कराए बिना हो रहा भवन निर्माण

अल्मोड़ा में भवन नक्शा पास कराने को लेकर असमंजस के हालात बने हुए हैं. लोग बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण कर रहे हैं

Municipality Almora
नगर पालिका अल्मोड़ा

By

Published : Jun 24, 2021, 3:24 PM IST

अल्मोड़ा:जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने के बाद भी अल्मोड़ा में भवन नक्शा पास कराने को लेकर असमंजस के हालात बने हुए हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास प्राधिकरण को 2016 के पूर्व की स्थिति में बने रहने के आदेश जारी किये थे. इसके बाद से लोग बिना नक्शा पास कराए ही भवन निर्माण करा रहे हैं.


बता दें कि 2016 से पूर्व अल्मोड़ा के नगर क्षेत्र में पालिका भवनों के नक्शे पास कराती थी. 2016 में विकास प्राधिकरण लागू होने के बाद जिला विकास प्राधिकरण के माध्यम से नक्शे पास होने लगे हैं. अल्मोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी का कहना है कि सरकार ने जिला विकास प्राधिकरण को 2016 के पूर्ववत रखने का आदेश दिया है.

पालिका को अबतक नक्शा पास करने का कोई स्पष्ट आदेश नहीं मिला है. इस कारण नगर क्षेत्र में नक्शा पास कराने की बाध्यता नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में अनियोजित, मनमाने तरीके से भवन निर्माण तेज हो गए हैं.

पढ़ें- कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल होगा उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास

उन्होंने पहाड़ी जनपदों से जिला विकास प्राधिकरण पूर्णत: समाप्त करने की मांग की है. वहीं उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के लिए सरकार ने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details