अल्मोड़ा: नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. बोर्ड बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए 63 लाख 75 हजार 843 रुपये का बजट पेश किया गया, जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया. इस दौरान कई वार्ड सभासदों ने नगर से सम्बंधित कई मुद्दों को लेकर हंगामा करते हुए बोर्ड बैठक का बहिष्कार भी किया.
अल्मोड़ा नगर पालिका की बोर्ड बैठक, विकास कार्यों के लिए 63 लाख से ज्यादा का बजट पास - अल्मोड़ा ताजा समाचार टुडे
शहर के विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में बोर्ड बैठक हुई. इस बैठक में 63 लाख रुपए से ज्यादा का बजट पेश किया गया है. हालांकि इस दौरान कुछ सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार भी किया था.
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में सदन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि मजदूरों का सत्यापन नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में करवाये जाने के बाद ही पुलिस सत्यापन करवाया जाये. नगर में फिर से पॉलीथीन का प्रयोग होने पर चिंता व्यक्त की गई और पॉलीथीन के प्रयोग पर रोकथाम लगाये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. इसके अलावा बाजार में बढ़ते हुए अतिक्रमण पर भी चिंता व्यक्त की गई. इसको लेकर भी सम्बन्धित अधिकारियों को अतिक्रमण पर रोकथाम लगाये जाने के निर्देश दिये गये. पंचवर्षीय भवन कर निर्धारण कर भवन कर को 20 प्रतिशत बढ़ाने का भी फैसला लिया गया. इसके अलावा पालतू कुत्तों का लाइसेन्स जल्द नगर पालिका से बनवाये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया.
पढ़ें-उत्तराखंड में तेलंगाना की तर्ज पर बनेगा जेल डेवलपमेंट बोर्ड, कैदियों के कौशल से बढ़ेगा राजस्व
बोर्ड बैठक के दौरान संस्था को दी गई एक दुकान निजी व्यक्ति को सौंपे जाने और क्षतिग्रस्त नालियों के रखरखाव के मुद्दे को लेकर पालिका के कुछ सभासदों ने बोर्ड बैठक में हंगामा भी किया. सभासदों ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं देने का आरोप लगाते हुए बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया.