उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने तेज की तैयारियां - Bahujan Samajwadi Party in Uttarakhand

बसपा ने दावा किया है कि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह तीसरा विकल्प बनेगी. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने प्रदेश में गतिविधियां तेज कर दी हैं.

bsp-prepares-for-the-upcoming-assembly-elections
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने तेज की तैयारियां

By

Published : Oct 15, 2020, 10:44 PM IST

अल्मोड़ा/काशीपुर: उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी भी तैयारियों में जुट चुकी है. यहीं कारण है कि बहुजन समाज वादी पार्टी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक्टिव नजर आ रही है. आज अल्मोड़ा और काशीपुर में बहुजन समाजवादी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के राजनीतिक दलों पर जमकर निशाना साधा. बहुजन समाजवादी पार्टी ने कहा बीजेपी-कांग्रेस ने बारी बारी से प्रदेश की जनता को ठगा हैं. अब बहुजन समाजवादी पार्टी प्रदेश में तीसरे विकल्प के तौर पर उभरेगी.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने तेज की तैयारियां

बीेजेपी-कांग्रेस की असलियत समझ चुकी है जनता

अल्मोड़ा पहुंचे बीएसपी के प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि कांग्रेस-बीजेपी दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. इन्होंने बारी-बारी से जनता को ठग कर प्रदेश में राज किया. उन्होंने कहा अब इन दोनों पार्टियों की असिलियत जनता समझ चुकी है.

पढ़ें-चार साल बाद तिनवालगांव मोटर मार्ग का कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर

तीसरे विकल्प के तौर पर उभरेगी बीएसपी

उन्होंने कहा जनता आगामी विधानसभा चुनावों में तीसरे विकल्प के रूप में बीएसपी को देख रही है. बीएसपी ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज को अपने साथ जोड़कर चलती है. उन्होंने कहा कांग्रेस आज उत्तरप्रदेश से खत्म हो गयी है. आगामी चुनाव में उत्तराखंड से बीजेपी और कांग्रेस दोनों साफ हो जाएंगे.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने तेज की तैयारियां
पढ़ें-15 अक्टूबर से हिमाचल और पंजाब के लिए हल्द्वानी से बस सेवा होगी शुरू

काशीपुर में कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

काशीपुर में बहुजन समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जरूरी टिप्स दिए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष का बीएसपी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं मीडिया से बात करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि अपने कुमाऊं दौरे के दौरान वह अगामी 2022 चुनाव में कार्यकर्ताओं को तैयार करने और मजबूत करने को भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने कहा अगामी विधान सभा चुनाव पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. 2022 में प्रदेश में आने वाली सरकार उत्तराखंड प्रदेश में बीएसपी के दम खम के बिना नहीं बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details